21. नमक सत्याग्रह कब हुआ?
(A) 1930 में
(B) 1920 में
(C) 1910 में
(D) इनमें से कोई नहीं
22. x2+ 8x + 16 का गुणनखण्ड ज्ञात कीजिए
(A) (x + 4) (x – 4)
(B) (x – 4)2
(C) (x + 4)2
(D) इनमें से कोई नहीं
23. 4489 का वर्गमूल ज्ञात कीजिए।
(A) 67
(B) 63
(C) 57
(D) इनमें से कोई नहीं
24. 39304 का घनमूल ज्ञात कीजिए
(A) 38
(B) 34
(C) 28
(D) इनमें से कोई नहीं
25. उत्तराखण्ड सरकार का वित्तीय वर्ष किस माह से शुरू होता है
(A) मार्च से
(B) फरवरी से
(C) अप्रैल से
(D) जनवरी से
26. अन्तर्राष्ट्रीय अहिंसा दिवस कब मनाया जाता है
(A) 2 अक्टूबर को
(B) 1 अक्टूबर को
(C) 10 अक्टूबर को
(D) 15 अक्टूबर को
27. डीजल इन्जन की खोज किसने की ?
(A) लूमी ब्रदर्स
(B) रुडोल्फ डीजल
(C) जेम्स रिटी
(D) इनमें से कोई नहीं
28. एल्फ्रेड बी. नोबेल का सम्बन्ध था
(A) आईबीएम
(B) जनरेटर
(C) कैलकुलेटर
(D) डायनामाइट
29. जयप्रकाश नारायण को जाना जाता है
(A) दीनबन्धु
(B) राजा जी
(C) लोक नायक
(D) इनमें से कोई नहीं
30. वर्तमान में भारत के रक्षामंत्री कौन हैं
(A) राजनाथ सिंह
(B) अमित शाह
(C) निर्मला सीतारमन
(D) इनमें से कोई नहीं
31. केरल की राजधानी है
(A) मदुरई
(B) तिरुवनन्तपुरम
(C) बंगलौर
(D) इनमें से कोई नहीं
32. रिकेट ……. के कमी के कारण होता है
(A) आयोडीन
(B) विटामिन A
(C) विटामिन C
(D) विटामिन D
33. वह प्रक्रिया जिसमें वाष्पन के द्वारा समुद्री जल से नमक प्राप्त किया जाता है, …… कहलाता है।
(A) जस्तीकरण
(B) उदासीनीकरण
(C) क्रिस्टलीकरण
(D) मिश्रण
34. एक टैंक को 3 घंटे 30 मिनट में पटे 30 मिनट में भरने के लिए 8 पाइप की आवश्यकता पड़ती है। यदि इसी प्रकार के केवल 6 पाइप का प्रयोग किया जाय। तो टैंक कितने समय में भरेगा?
(A) 2 घंटे 37 मिनट
(B) 4 घंटे 10 मिनट
(C) 4 घंटे 40 मिनट
(D) इनमें से कोई नहीं
35. एक वस्तु के अंकित मल्य पर क्रमिक छूट 20% तथा 50% के लिए समकक्ष एकल धुट क्या होगा?
(A) 25%
(B) 24%
(C) 20%
(D) इनमें से कोई नहीं
36. अपथ्रस्ट तथा भार ……. में कार्य करता है।
(A) ऊपर की दिशा
(B) नीचे की दिशा
(C) समान दिशा
(D) विपरीत दिशा
37. वायु में नाइट्रोजन कितना प्रतिशत होता है?
(A) 25%
(B) 22%
(C) 78%
(D) 90%
38. भारत इलैक्ट्रानिक लि. स्थित है
(A) अल्मोड़ा में
(B) कोटद्वार में
(C) नैनीताल में
(D) हरिद्वार में
39. उत्तरांचल कब बना?
(A) 09 नवम्बर 2000
(B) 09 नवम्बर 1999
(C) 09 नवम्बर 2001
(D) 09 नवम्बर 2002
40. उत्तराखण्ड में जनसंख्या की दृष्टि से सबसे अधिक जनसंख्या वाला जिला कौन सा है-
(A) चमोली
(B) बागेश्वर
(C) हरिद्वार
(D) नैनीताल
Thanks for this information.