खनिज संसाधन
राज्य में खनिज संसाधनों की कमी है, फिर भी कुछ मात्रा में खनिजों का उत्पादन होता है। कुछ जगहों में खनिजों का पता लगाया गया है। अभी तक की खोजों के आधार पर कहा जा सकता है कि उत्तराखण्ड खनिज कि दृष्टि से एक माध्यम श्रेणी का राज्य है।
लोहा – नैनीताल के कालाढुंगी व रामगढ़ क्षेत्र।
तांबा – टिहरी गढ़वाल कि भागीरथी घाटी, पौड़ी गढ़वाल की धनपुरडोबरी घाटी तांबे की पट्टी तांबा उत्पादक क्षेत्र है।
गंधक – देहरादून के सहस्त्रधारा प्रपात में गंधक पाया जाता है।
चुने का पत्थर – राज्य में चूना मुख्यतया तीन क्षेत्रों में पाया जाता है। देहरादून के कालसी क्षेत्र से 10 किमी. कि दूरी पर मंदारम क्षेत्र में चूना पाया जाता है। देहरादून के डोईवाला क्षेत्र में चुने के भण्डार पाये गए। ऋषिकेश क्षेत्र नीलकण्ठ, भाडसी गावों में रेतीले चुने की पेटियों का पता लगाया गया है।
खड़िया – टिहरी गढ़वाल में सौंग नदी के दाहिने किनारे खड़िया बड़ी मात्रा में पाया गया है। इसके अतिरिक्त, लक्ष्मण झूला के निकट नीट गाँव में भी खड़िया के भण्डार हैं।
सेलखड़ी – देहरादून व गढ़वाल के जिलों में सेलखड़ी के भण्डार हैं।
कुछ प्रमुख खनिजों का संक्षिप्त विवरण
खनिज जनपद
लाइम स्टोन देहरादून, टिहरी गढ़वाल, पिथौरागढ़
डोलोमाइट देहरादून, टिहरी गढ़वाल, पिथौरागढ़
मैग्नेसाइट बागेश्वर, चमोली, पिथौरागढ़
सोपस्टोन अल्मोड़ा, बागेश्वर, चमोली, पिथौरागढ़
फास्फोराइट देहरादून, टिहरी गढ़वाल
बेस मेटल्स अल्मोड़ा, चमोली, देहरादून, नैनीताल, पौड़ी गढ़वाल, टिहरी गढ़वाल, पिथौरागढ़
सिलिकासैन्ड उत्तरकाशी, देहरादून
बेराइट्स देहरादून
ग्रेफ़ाइट अल्मोड़ा, नैनीताल, पौड़ी गढ़वाल
स्लेट्स उत्तरकाशी, नैनीताल, पौड़ी गढ़वाल
मारबाल्स देहरादून
नदी ताल उपखनिज राज्य के सभी नदी तालों पर