उत्तराखण्ड की प्रमुख झीलें/ताल (Uttarakhand Ki Pramukh Jheel Or Taal)

उत्तराखण्ड राज्य की प्रमुख झीलें/ताल

Uttarakhand Ki Pramukh Jheel Or Taal

üकुमाऊँ क्षेत्र की झीलें/ताल

झीलें/ताल
स्थिति एवं वर्णन
नैनीताल
नैनीताल (इसे ऋषि सरोवर भी कहते हैं)
भीमताल
नैनीताल (त्रिभुजाकार, बीच में द्वीप, पानी गहरा नीला, कुमाऊँ क्षेत्र का सबसे बड़ा ताल)
नौकुछियाताल
नैनीताल (9 कोनों वाला ताल,कुमाऊँ का सबसे गहरा ताल)
सातताल
नैनीताल (छोटे-छोटे कई तालों का समूह, आकृति अश्वखुर के समान, इसी में गरुणताल, राम-लक्ष्मण-सीता ताल तथा 5 कोनों वाला नलदमयंती ताल है)
खुरपाताल
नैनीताल (जल गहरा हरा)
सूखाताल
नैनीताल
मलवाताल
नैनीताल
सड़ियाताल
नैनीताल
हरिशताल
नैनीताल
गिरिताल
उधमसिंह नगर (काशीपुर)
द्रोणताल
उधमसिंह नगर (काशीपुर के पास)
सुकुण्डाताल
बागेश्वर
तड़ागताल
अल्मोड़ा
श्यामताल
चम्पावत (श्याम रंग का जल, किनारे विवेकानन्द आश्रम)
झिलमिलताल
चम्पावत (टनकपुर के पास, जल नीला)

üगढ़वाल क्षेत्र की झीलें/ताल

झीलें/ताल
स्थिति एवं वर्णन
सहस्त्रताल
थाती, टिहरी गढ़वाल (गढ़वाल क्षेत्र की सबसे बड़ी और गहरी झील)
यमताल
सहस्त्रताल के समीप
महासर ताल
सहस्त्रताल के समीप
बासुकी ताल
टिहरी गढ़वाल (केदारनाथ के पश्चिम टिहरी और रुद्रप्रयाग जिलों में, लाल पानी)
मंसूरताल
टिहरी, खतलिंग हिमनद के पास
अप्सराताल/अछरिया ताल
टिहरी, बुढ़ाकेदार के पास
भिलंगताल
टिहरी
दुग्धताल
पौढ़ी गढ़वाल (दुधातोली में)
ताराकुण्ड
दुधातोली में
रूपकुण्ड (रहस्यताल)
चमोली, बेदनी से आगे
होमकुण्ड
चमोली, रूपकुण्ड से आगे
लोकपाल (हेमकुण्ड)
चमोली (लक्ष्मणगंगा उद्गम, हेमकुण्ड साहिब गुरुद्वारा, गुरु गोविन्द सिंह तपस्थली)
संतोपंथ सत्यपद ताल
चमोली (त्रिकोणआकार का, अलकनन्दा उद्गम)
विरहीताल
चमोली (इसे गौना झील भी कहते है, इससे बिरही नदी निकलती है)
बेनीताल
चमोली (आदिबदरी के पास)
विष्णुताल
चमोली (बद्रीनाथ के पास)
लिंगाताल तथा आंछरी ताल
चमोली (फूलों की घाटी के पास)
सुखताल
चमोली, घाट के पास
झलताल
सुखताल के पास
काकभुशुंडीताल
हाथी पर्वत, जोशीमठ
गोहनाताल
गोपेश्वर से पूरब में स्थित इस झील का निर्माण 1895 में विरहीगंगा में पहाड़ गिरने से हुआ था। 1970 में यह झील स्वयं टूट कर समाप्त हो गई।
गुड्यार, आदि मातृका, नरसिंह, मणिभद्र तथा सिद्धताल
चमोली
नचिकेता ताल
उत्तरकाशी (दूध गंगा हिमनद के पास)
डोडीताल
उत्तरकाशी (षटकोण आकार वाला, गंगोरी के निकट)
काणाताल
डोडी के पीछे
फाचकाण्डी/बयांताल
उत्तरकाशी (उबलता जल)
केदारताल, भराणसरताल, रोहीसाड़ा ताल, खिड़ा ताल, लामाताल, देवसाड़ी ताल आदि
उत्तरकाशी
देवरिया ताल
रुद्रप्रयाग, ऊखीमठ के ऊपर
बदाणी ताल
रुद्रप्रयाग
शरवदी या चोराबाड़ी या गांधी सरोवर
रुद्रप्रयाग
चन्दबाड़ी ताल
देहरादून (चन्द्रभागा नदी का उद्गम)
कांसरोताल
देहरादून (रायवाला के पास)
दिव्य सरोवर
हरिद्वार (विल्व पर्वत पर)