Uttarakhand Vidhan Sabha Paper 2022
उत्तराखण्ड विधान सभा सचिवालय (Uttarakhand Vidhan Sabha Paper 2022) द्वारा पद नाम : प्रतिवेदक, अपर निजी सचिव, समीक्षा अधिकारी, सहायक समीक्षा अधिकारी, व्यस्थापक, लेखाकार, सहायक लेखाकार, सहायक फोरमैन, सूचीकार, कम्प्यूटर ऑपरेटर, कम्प्यूटर सहायक, वाहन चालक, रक्षक के पदों हेतु लिखित परीक्षा 2022 का हल प्रश्न पत्र (Solved Paper)।
उत्तराखण्ड विधान सभा सचिवालय (Uttarakhand Vidhan Sabha Paper 2022) द्वारा 1 अक्टूबर, 2021 में विज्ञापित, पद नाम : प्रतिवेदक, अपर निजी सचिव, समीक्षा अधिकारी, सहायक समीक्षा अधिकारी, व्यस्थापक, लेखाकार, सहायक लेखाकार, सहायक फोरमैन, सूचीकार, कम्प्यूटर ऑपरेटर, कम्प्यूटर सहायक, वाहन चालक, रक्षक, पद कोड – 001, 002, 003, 004, 005, 006, 007, 008, 009, 010, 011, 012, 013, 014 हेतु लिखित प्रतियोगी परीक्षा दिनांक 20 मार्च 2022, को आयोजित की गयी थी ।
उत्तराखण्ड विधान सभा (Uttarakhand Vidhan Sabha Paper 2022) द्वारा आयोजित प्रतिवेदक, अपर निजी सचिव, समीक्षा अधिकारी, सहायक समीक्षा अधिकारी, व्यस्थापक, लेखाकार, सहायक लेखाकार, सहायक फोरमैन, सूचीकार, कम्प्यूटर ऑपरेटर, कम्प्यूटर सहायक, वाहन चालक, रक्षक हेतु लिखित परीक्षा 2022 का हल प्रश्न-पत्र (Solved Paper)
पद नाम : प्रतिवेदक, अपर निजी सचिव, समीक्षा अधिकारी, सहायक समीक्षा अधिकारी, व्यस्थापक, लेखाकार, सहायक लेखाकार, सहायक फोरमैन, सूचीकार, कम्प्यूटर ऑपरेटर, कम्प्यूटर सहायक, वाहन चालक, रक्षक
पद कोड : 001, 002, 003, 004, 005, 006, 007, 008, 009, 010, 011, 012, 013, 014
परीक्षा तिथि : 20 मार्च, 2022
कुल प्रश्न : 100
1. राम की गाय चरती है। वाक्य में कारक है:
(A) कर्म
(B) कर्ता
(C) अधिकरण
(D) सम्बन्ध
2. पावन शब्द का संधि विच्छेद है:
(A) प + अवन
(B) पा + आवन
(C) पाव् + अन
(D) पौ + अन
3. निम्न में प्रेरणार्थक क्रिया है
(A) चलना
(B) जगाना
(C) पढना
(D) बदलना
4. ‘इन्द्रिय’ का विशेषण शब्द है
(A) इन्द्रिय
(B) इन्द्रिक
(C) ऐन्द्रि
(D) ऐन्द्रिय
5. ‘जैसा करोगे, वैसा भरोगे में कौन-सा सर्वनाम है ?
(A) पुरुषवाचक सर्वनाम
(B) प्रश्नवाचक सर्वनाम
(C) सम्बन्धवाचक सर्वनाम
(D) निजवाचक सर्वनाम
6. ‘ठठेरा’ शब्द का स्त्रीलिंग शब्द होगा :
(A) ठठेरी
(B) ठठारी
(C) ठठेरिन
(D) ठठेरिनी
7. हिन्दी स्वरों का वर्गीकरण जब जीभ के भाग के आधार पर किया जाता है, तो निम्नलिखित में से कौन-सा भेद इसके अंतर्गत नहीं आएगा?
(A) अग्र स्वर
(B) मध्य स्वर
(C) पश्च स्वर
(D) विवृत स्वर
8. राम आम खाता है। में वाच्य का कौन-सा रूप है?
(A) कर्तृवाच्य
(B) कर्मवाच्य
(C) भाववाच्य
(D) उभयवाच्य
9. ‘रिपोर्ताज’ किस भाषा का शब्द है?
(A) फ्रांसीसी
(B) अंग्रेजी
(C) पुर्तगाली
(D) जापानी
10. ‘अध्यक्ष’ व ‘अधिष्ठाता’ में उपसर्ग है:
(A) अधि
(B) अति
(C) अध
(D) अध्य
11. निम्नलिखित में से प्रत्यय युक्त शब्द नही है
(A) बोली
(B) भाषा
(C) पिपासा
(D) अंकुर
12. ‘खेत रहना’ मुहावरे का शाब्दिक अर्थ है
(A) सम्पति का बचा रह जाना
(B) इज्जत बच जाना
(C) वीरगति को प्राप्त हो जाना
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
13. र का विवरण है
(A) वर्त्स्य, लुंठित, सघोष, अल्पप्राण व्यंजन
(B) वर्त्स्य, पार्शिवक, सघोष, महाप्राण, व्यंजन
(C) वर्त्स्य, संघर्षी, अघोष, अल्पप्राण, व्यंजन
(D) वर्त्स्य, स्पर्श, सघोष, महाप्राण व्यंजन
14. उसे मृत्यु-दंड की सजा मिली इस वाक्य में अशुद्धि है।
(A) संस्कृत के शब्दों का प्रयोग हुआ है
(B) विदेशी शब्द सजा का प्रयोग हुआ है
(C) दण्ड और सजा समानार्थी शब्दों का प्रयोग हुआ है
(D) कोई अशुद्धि नहीं है
15. निम्न में से सूर्यकांत त्रिपाठी निराला की कविता कौन-सी है?
(A) रश्मि
(B) तुलसीदास
(C) आँसू
(D) उच्छवास
16. ‘एकर बाइट’ कहते हैं
(A) एंकर द्वारा विस्तृत समाचार बनाने को
(B) एंकर द्वारा मुख्य समाचार पढ़ने को
(C) एंकर द्वारा किसी समाचार की पुष्टि हेतु बीडियो या कथन दिखाने को
(D) उपयुक्त में से कोई नहीं
17. बैठक में उपस्थित व्यक्तियों के पदानुसार नाम, उनकी राय का पुरा विवरण सहित, कार्यसूची में रेखांकिता कार्यो पर हुए विचार-विमर्ग का संक्षिप्त विवरण कहलाता है
(A) कार्यवृत
(B) प्रेस विज्ञप्ति
(C) परिपत्र
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
18. निम्नलिखित में से किस वाक्य में प्रविशेषण नहीं है?
(A) बच्चे समझदार हो गए हैं।
(B) अरे! बहुत ही सुंदर फूल हैं।
(C) आजकल संतरे कुछ ज्यादा खट्टे हैं।
(D) मुझे तो थोड़ी ही भूख है।
19. निम्नलिखित में अखरोट का तत्सम शब्द है:
(A) अक्षवाट
(B) अक्षोट
(C) अग्रहायन
(D) अगम्य
20. निशीथ शब्द के लिए एक वाक्य है:
(A) रंग मंच पर पर्दे के पीछे का स्थान
(B) अर्द्ध रात्रि का समय
(C) जिसको कोई इच्छा न हो
(D) जहाँ एक भी मनुष्य न हो
21. उपमान और उपमेय का अभेद कहलाता है :
(A) उपमा
(B) रूपक
(C) उत्प्रेक्षा
(D) उपुर्वक्त में से कोई नहीं
22. निम्नलिखित में से शुद्ध वर्तनी वाला शब्द है :
(A) सूश्रुषा
(B) सुश्रूषा
(C) शुश्रूषा
(D) श्रुशूषा
23. निम्नलिखित में से ‘मछली का पर्यायवाची नहीं है.
(A) मीन
(B) शफरी
(C) हाला
(D) झस
24. महादवी वर्मा कृत ‘मेरा परिवार रेखाचित्र का प्रकाशन वर्ष है:
(A) 1971 ई०
(B) 1972 ई०
(C) 1977 ई०
(D) 1941 ई०
25. निम्न में से विलोम शब्दों का गलत युग्म है:
(A) दक्षिण – वाम
(B) उद्यम – निरुद्यम
(C) विधि – निषेध
(D) बर्बर – सभ्य
26. Almora is recorded in the Guinness Book of World Records for growing a plant of height 6.6 meters, which was of:
‘गिनीज़ बूक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड’ में अल्मोड़ा दर्ज है 6.6 मीटर ऊंचाई का एक पौधा उगाने के लिए जो था :
(A) Maize / मक्का का
(B) Sesame / तिल का
(C) Chili / मिर्च का
(D) Wheat / गेहूं का
27. In which of the following state is the protected biodiversity named Khechpalri Lake located?
निम्नलिखित में से किस राज्य में खेचपालरी झील नामक जैव विविधता स्थित है?
(A) Tamil Nadu / तमिलनाडु
(B) Andhra Pradesh / आंध्रप्रदेश
(C) Sikkim / सिक्किम
(D) Arunachal Pradesh / अरुणाचल प्रदेश
28. Who founded Prem Sabha?
प्रेम सभा की स्थापना किसने की?
(A) Govind Ballabh Pant / गोविंद बल्लभ पंत
(B) Mohan Singh Mehta / मोहन सिंह मेहता
(C) Shoban Singh / शोबन सिंह
(D) Vishveshwara / विश्वेश्वर दत्त
29. Who wrote the book “Swatantrata Sangram Mein Kumaon Ka Yogdan”?
स्वतन्त्रता संग्राम में कुमाऊँ का योगदान नामक पुस्तक किसने लिखी?
(A) Inder Singh Nayal / इंद्र सिंह नयाल
(B) Baldev Arya / बलदेव आर्य
(C) Sridev Suman / श्रीदेव सुमन
(D) Hemvati Nandan Bahuguna / हेमवती नन्दन बहुगुणा
30. Who was the founder of the Vakataka dynasty in the 3rd century?
तीसरी शताब्दी में वाकाटक वंश का संस्थापक कौन-था ?
(Al Rudra Sena / रुद्र सेना
(B) Vindhya Shakti / विन्ध्या शक्ति
(C) Pravar Sena / प्रवर सेना
(D) Nagabhatta / नागभट्ट
31. During which Parmar ruler did Guru Ram Rai of the Sikhs come to Srinagar?
किस परमार शासक के समय सिखों के गुरु राम राय श्रीनगर आये थे?
(A) Pradeepshah / प्रदीपशाह
(B) Jagatshah / जगतशाह
(C) Prithvishah / पृथ्वीशाह
(D) Jagapathishah / जगपतिशाह
32. Which protocol is used to receive e-mail?
ई-मेल प्राप्त करने के लिए कौन-सा प्रोटोकाल उपयोग में आता है?
(A) HTTP
(B) SMTP
(C) POP3
(D) FTP
33. The Unorganized Workers Social Security Act was passed in:
असंगठित श्रमिक सामाजिक सुरक्षा अधिनियम पारित हुआ था:
(A) 2004
(B) 2009
(C) 2008
(D) 2011
34. Two different positions of the same die are shown, whose faces are marked with the letters F, G, H, I, J and K. The letter ‘F’ will appear on the face opposite to:
एक ही पासे की दो अलग-अलग स्थितियाँ दर्शाई गयी है, जिनके फलकों पर अक्षर F, G, H, I, J और K अंकित किए गए है। अक्षर ‘F’ वाले फ़लक के विपरीत फ़लक पर आएगा:
(A) I
(B) H
(C) J
(D) G
35. Which king built the ‘Khagmara’ fort, located in the cast of Almora?
अल्मोड़ा के पूर्व में स्थित ‘खगमरा’ किले का निर्माण किस राजा ने कराया था?
(A) Raja Bhishmachand / राजा भीष्मचंद
(B) Raja Kalyanchand / राजा कल्याणचंद
(C) Raja Somchand / राजा सोमचंद
(D) Baj Bahadur Chand / बाज बहादुरचंद
36. The first budget after independence was presented by:
स्वतंत्रता प्राप्ति के उपरांत प्रथम बजट प्रस्तुत किया गया था
(A) R.K. Shadimukhan Chetty / आर० के० षड्मुखम चेट्टी द्वारा
(B) James Nilsson / जेम्स निल्सन द्वारा
(C) P. Sitaramayya / पी० सीतारमैया द्वारा
(D) None of the above / उपर्यत में से कोई नही
37. ‘Aimrit Mahotsav’ was started on the occasion of 75 years of independence from:
आजादी 75 वर्ष पूरे होने अवसर पर गत महोत्सव की शुरुआत की गई:
(A) 15th August 2021 / 15 अगस्त, 2021 से
(B) 12th March 2021 / 12 मार्च, 2021 से
(C) 4th March 2021 / 4 मार्च, 2021 से
(D) 17th May 2021 / 17 मई, 2021 से
38. Binsar wildlife Sanctuary was established in the year:
बिनसर वन्य जीव विहार की स्थापना की गई थी:
(A) 1978
(B) 1988
(C) 1990
(D) None of the above / उपर्युक्त में से कोई नहीं
39. During the reign of which rulers dial Adi Shankarachana come to Uttarakhand?
किस शासकों के शासन काल में आदि शंकराचार्य का उत्तराखण्ड आगमन हुआ?
(A) Maurya / मौर्य
(B) Kunind / कुणिन्द
(C) Kartikeyapur / कार्तिकेयपुर
(D) Maukhari / मौखरि
40. Who among the following has not received Padma Bhushan?
निम्न में से किसको पद भूषण प्राप्त नही हुआ है?
(A) Sundar Pichai / सन्दर पिचाई
(B) Pratibha Rai / प्रतिभा राय
(C) Satya Narayana Vadella / सत्य नारायण नडेला
(D) Prabha Atre / प्रभा अत्रे
41. The figure below shows the sequence of folding a piece of paper and the way to cut that folded paper, what will it look like when the paper is opened?
नीचे दी गई आकृति में कागज के एक टुकडे को मोड़ने पर क्रम और उस मुडे हुए कागज को काटने का तरीका दर्शाया गया है, इस कागज को खोलने पर यह कैसा दिखेगा?
42. In which year ‘Tiger Watch’ scheme was launched in Urtarakhand?
किस वर्ष उत्तराखण्ड में टाइगर वाच योजना का शुभारंभ किया गया?
(A) 1972-73
(B) 1979-80
(C) 1988-89
(D) 1991-92
43. On whose arrest in the year 1919 people gathered at Jallianwala Bagh?
वर्ष 1919 में किसकी गिरफ्तारी पर लोग जलियाँ वाला बाग में इकट्ठा हुए?
(A) Dr. Satyapaul and Saifuddin Kitchlew / डॉ. सत्यपॉल और सैफुदीन किचलू
(B) C.R. Das / सी०आर० दास
(C) Mahatma Gandhi / महात्मा गाँधी
(D) Lala Lajpat Rail / लाला लाजपत राय
44. Who participated in the historic session of Congress held at Lahore in the year 1927?
वर्ष 1927 में लाहौर में हुए काँग्रेस के ऐतिहासिक अधिवेशन में किसने भाग लिया?
(A) Baldev Singh Arya / बलदेव सिंह आर्य
(B) Shridev Suman / श्रीदेव सुमन
(C) Bihari Lal Choudhary / बिहारी लाल चौधरी
(D) None of the above / उपर्युक्त में से कोई नहीं
45. Which archaeologist did the first survey of ‘Govidhan Nagar’ of Uttarakhand?
उत्तराखण्ड के गोविषाण नगर का सर्वप्रथम सर्वेक्षण किस पुरातत्वविद ने किया?
(A) Cunningham / कनिंघम
(B) Thomson / टॉमसन
(C) Alexander / अलेक्जेंडर
(D) None of the above / उपर्युक्त में से कोई नहीं
46. To increase afforestation and provide protection to forests. Eco Task Force was formed in Uttarakhand in the year:
वनीकरण में वृद्धि करने व वनों को सुरक्षा प्रदान करने हेतु उत्तराखण्ड में ईको टास्क फोर्स का गठन किया गया:
(A) 2004-05
(B) 2006-07
(C) 2008-09
(D) 2009-10
47. Female golfer is the youngest Indian woman to win the Ladies European Tour title:
महिला गोल्फर लेडीज यूरोपियन टूर का खिताब जीतने वाली सबसे कम उम्र की भारतीय महिला है:
(A) Vaani Kapoor / वाणी कपूर
(B) Aditi Ashok / अदिति अशोक
(C) Diksha Dagar / दीक्षा डागर
(D) Amandeep Drall / अमनदीप ड्राल
48. The option in which the numbers are not related in the way as shown in the given pair of numbers:
वह विकल्प जिसमें संख्याएँ उस प्रकार से संबन्धित नहीं है, जैसा सम्बन्ध दी गई संख्याओं के युग्म में दिखलाया गया है:
(98, 107, 125)
(A) (319, 328, 346)
(B) (122, 131, 149)
(C) (73, 83, 99)
(D) (29, 38, 56)
49. Who is not included in the legislature?
विधायिका के अंतर्गत किसे शामिल नहीं किया जाता है?
(A) Governor / राज्यपाल
(B) Council of Ministers / मंत्री परिषद
(C) Legislative Assembly / विधान सभा
(D) Legislative Council / विधान परिषद
50. To which ruler are the inscriptions obtained from the Baleshwar temple of Champawat?
चम्पावत के बालेश्वर मंदिर से प्राप्त अभिलेख किस शासक से संबंधित हैं?
(A) Suhaldev / सुहलदेव
(B) Kachalldev / काचल्लदेव
(C) Yahaddev / याहददेव
(D) Chandradev / चंद्रदेव
51. Tributaries of West Dhauli Ganga is/are:
पश्चिम धौली गंगा की सहायक नदी/नदियाँ है/है:
(A) Rishi Ganga / ऋषि गंगा
(B) Ganesh Ganga / गणेश गंगा
(C) Girthi / गिरथी
(D) All of the above / उपर्युक्त सभी
52. Under which Article of the Constitution there is a provision for the appointment of Advocate General by the Governor in the State?
संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत राज्य में राज्यपाल द्वारा महाधिवक्ता की नियुक्ति का प्राविधान है?
(A) Article-162 / अनुच्छेद-162
(B) Article-165 / अनुच्छेद-165
(C) Article-168 / अनुच्छेद-168
(D) Article-170 / अनुच्छेद-170
53. In which year was the first Rajya Sabha formed?
प्रथम राज्यसभा का गठन किस वर्ष में हुआ था।
(A) 1952
(B) 1950
(C) 1949
(D) 1947
54. Bhut Jolokia, a species of very hot red chili, is mainly grown in which state?
अत्यधिक तीखी लाल मिर्च की एक प्रजाति भूट जोलोकिया मुख्य रूप से किस राज्य में पैदा की जाती है?
(A) Nagaland / नागालैण्ड
(B) Mizoram / मिज़ोरम
(C) Andhra Pradesh / आंध्र प्रदेश
(D) Assam / असम
55. Which of the following scholars was not in the court of Kumbha?
निम्नलिखित में से कौन-सा विद्वान कुम्भा के दरबार में नहीं था?
(A) Tilla Bhatt / टिल्ला भट्ट
(B) Muni Sundar Suri / मुनि सुंदर सूरी
(C) Muni Jin Vijay Suri / मुनि जिन विजय सूरी
(D) Natha / नाथा
56. In the memory of Gangaram and Khimdev, Martyr’s Day is celebrated every year in Khumad, on :
गंगाराम एवं खिमादेव की स्मृति में प्रत्येक वर्ष खुमाड़ में शहीद दिवस मनाया जाता है:
(A) 2nd July / 2 जुलाई को
(B) 5th September / 5 सितम्बर को
(C) 23rd April / 23 अप्रैल को
(D) 11th November / 11 नवम्बर को
57. The rulers of which dynasty ended the power of Nagas (Nag Vansh) and established their rule over Uttarakhand?
किस वंश के शासकों ने नागों (नाग वंश) की सत्ता समाप्त कर उत्तराखण्ड पर अपना आधिपत्य स्थापित किया?
(A) Maurya / मौर्य
(B) Kushan / कुषाण
(C) Krtikeyapur / कार्तिकेयपुर
(D) Maukhari / मौखरि
58. Which is the first railway station of Uttarakhand, which got ISO status in the year 2003:
उत्तराखंड का वह कौन-सा प्रथम रेलवे स्टेशन है, जिसने वर्ष 2003 में आई०एस०ओ० का दर्जा प्राप्त किया:
(A) Kathgodam / काठगोदाम
(B) Deharadun / देहरादून
(C) Haldwani / हल्द्वानी
(D) Tanakpur / टनकपुर
59. The building of Uttarakhand High Court, Nainital was constructed by:
उत्तराखण्ड उच्च न्यायालय, नैनीताल के भवन का निर्माण कराया गया था:
(A) Edwin T. Atkinsin / एडविन टी० एटकिंसिन द्वारा
(B) G.R.G Villamson / जी०आर०जी० विलयमसन द्वारा
(C) Antoine Macdonald / एंटोनी मैकडोनाल्ड द्वारा
(D) H.G. Walton / एच०जी० वाल्टन द्वारा
60. Moving from one website to another is called:
एक वेबसाइट से दूसरी वेबसाइट पर जाना कहलाता है:
(A) Shorting / शार्टिंग
(B) Browsing / ब्राउज़िंग
(C) Networking / नेटवर्किंग
(D) None of the above / उपर्युक्त में से कोई नहीं
61. For which animal diseases Mukteshwar Lab has the credit of making vaccines at the global level?
मुक्तेश्वर प्रयोगशाला को किन पशु रोगों के लिए टीके बनाने का वैश्विक स्तर पर श्रेय प्राप्त है?
(A) Rinderpest / रिण्डरपेस्ट
(B) Ranikhet disease / रानीखेत रोग
(C) Both (A) and (B) / दोनों (A) और (B)
(D) None of the above / उपर्युक्त में से कोई नहीं
62. Irrigation Research Institute is located in Uttarakhand:
उत्तराखण्ड में सिंचाई अनुसंधान संस्थान स्थित है:
(A) Rishikesh / ऋषिकेश में
(B) Kashipur / काशीपुर में
(C) Deharadun / देहरादून में
(D) Roorkee / रुड़की में
63. Bhartiya Mahila Bank has been merged with which bank?
भारतीय महहीला बैंक का विलय किस बैंक में कर दिया गया है?
(A) Panjab National Bank / पंजाब नेशनल बैंक
(B) State Bank of India / स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
(C) HDFC Bank / एच०डी०एफ०सी० बैंक
(D) Bank of Baroda / बैंक ऑफ बड़ौदा
64. The main painter of ‘Hamzanama’ under the orders of Akbar were:
अकबर के आदेश के तहत ‘हम्जानामा’ के प्रमुख चित्रकार थे:
(A) Bihzad and Mullah Dost Muhammad / बिहजाद और मुल्ला दोस्त मुहम्मद
(B) Dashavant and Basavan / दशवन्त और बसावन
(C) Syed Ali and Abdusamad Samad / सैयद अली और अब्दुस्समद समद
(D) Manohat and Bishan Das / मनोहर और बिशन दास
65. The given Venn Diagram is shown:
दी गई वेन आरेख द्वारा दर्शाया गया है:
(A) Stationary, Stapler, Eraser / स्टेशनरी, स्टेपलर, इरेज़र
(B) Doctor, Father, Sisters / डॉक्टर, पिता, बहनें
(C) Bureaucrat, Man, Women / नौकरशाह, पुरुष, महिलाएं
(D) Extroverted, Man, Good-looking / बहिर्मुखी, पुरुष, रूपवान
66. By what name was Kuninda Naresh known in the Mahabharat period?
महाभारत काल में कुणिन्द नरेश किस नाम से जाने जाते थे?
(A) Sarvasheshitha / सर्वश्रेष्ठ
(B) Madhyam / मध्यम
(C) Dwijshreshtha / द्विजश्रेष्ठ
(D) Dwij / द्विज
67. Under whose patronage was the famous painter and poet Molaram?
प्रसिद्ध चित्रकार व कवि मोलाराम किसके संरक्षण में थे?
(A) Amarsingh Thapa / अमरसिंह थापा
(B) Ranjor Singh Thapa / रणज़ोर सिंह थापा
(C) Bhairav Thapa / भैरव थापा
(D) Kajonjrul / काजोनजरुल
68. In which year a treaty was signed between the Raja of Garhwal and the Gorkha rule?
गढ़वाल के राजा व गोरखा शासन के मध्य किस वर्ष संधि हुई?
(A) 1792
(B) 1793
(C) 1815
(D) 1818
69. Bharat Raina nwardre Lata Mangeshkar died on:
भारत रत्न से सम्मानित लता मंगेशकर की मृत्यु हुई:
(A) 5 February 2022 / 5 फरवरी, 2022 को
(B) 6 February, 2012 / 6 फरवरी, 2022 को
(C) 7 February, 2022 / 7 फरवरी, 2022 को
(D) 8 February, 2022 / 8 फरवरी, 2022 को
70. Among the given pair of numbers, the odd pair is:
दी गई संख्याओं के युग्म में से असंगत युग्म है:
(A) 18 – 81
(B) 31 – 289
(C) 26 – 168
(D) 16 – 61
71. The pass connecting Darma and Vyns valleys is:
दारमा एवं व्यास घाटियो को जोड़ने वाला दर्रा है:
(A) Sinla / सिनला
(B) Unta / ऊँटा
(C) Jyatiya / ज्यातिया
(D) Ramal / रामल
72. When was the Home Rule League established in Almora?
अल्मोड़ा में होगरुल लीग की स्थापना कब हुई?
(A) In the year 1905 / वर्ष 1905 में
(B) In the year 1911 / वर्ष 1911 में
(C) In the year 1914 / वर्ष 1914 में
(D) in the year 1920 / वर्ष 1920 में
73. The major tal included in Sattal is/are:
सातताल में सम्मिलित प्रमुख ताल है/हैं:
(A) Garuda Tal / गरुड़ ताल
(B) Ramsita Tal / रामसीता ताल
(C) Naldamayanti Tal / नलदमयंती ताल
(D) All of the above / उपर्युक्त सभी
74. The Minimum Support Price (MSP) for wheat for the marketing year 2022-23 was announced by the government in September 2021:
सितम्बर, 2021 में सरकार द्वारा विपणन वर्ष 2022-23 के लिए गेहूं का न्यूनतम समर्थन मल्य (MSP) घोषित किया गया:
(A) ₹ 2015 per quintal / ₹ 2015 प्रति क्विंटल
(B) ₹ 2025 per quintal / ₹ 2025 प्रति क्विंटल
(C) ₹ 2045 per quintal / ₹ 2045 प्रति क्विंटल
(D) ₹ 2065 per quintal / ₹ 2065 प्रति क्विंटल
75. What are the main reasons for the autumn rains in Tamil Nadu?
तमिलनाडु में शरदकालीन वर्षा अधिकांश कारणों से होती है?
(A) Due to South-East Monsoon / दक्षिणी-पूर्वी मानसून के कारण
(B) Due to south-west monsoon / दक्षिणी-पश्चिमी मानसून के कारण
(C) Due to Western Disturbance / पश्चिमी विक्षोभ के कारण
(D) Due to north-east monsoon / उत्तरी-पूर्वी मानसून के कारण
76. The option which will complete the given series will be:
वह विकल्प जो रिक्त स्थान में श्रृंखला करेगा :
CDZ, DGE, EJJ, FMO, GPT, ____
(A) HSY
(B) HRZ
(C) IQX
(D) GRY
77. In which year the ‘Ajaypal Ka Raj Bhavan’ located in Srinagar (Garhwal) was damaged due to an earthquake?
श्रीनगर (गढ़वाल) में स्थित ‘अजयपाल का राजभवन’ किस वर्ष भूकम्प के कारण क्षतिग्रस्त हुआ?
(A) 1805
(B) 1808
(C) 1803
(D) 1815
78. Central government made ‘Hall Marking’ mandatory on gold ornaments from:
केन्द्र सरकार ने स्वर्णाभूषणों पर ‘हाल मार्किंग’ अनिवार्य किया:
(A) 1st April 2021 / 1 अप्रैल, 2021 से
(B) 4th July 2021 / 4 जुलाई, 2021 से
(C) 1st January, 2021 / 1 जनवरी, 2021 से
(D) 1st June 2021 / 1 जून, 2021
79. National Highway-72A passes through:
राष्ट्रीय राजमार्ग-71A गुजरता है:
(A) Uttar Pradesh border (Saharanpur) to Dehradun / उत्तर प्रदेश सीमा (सहारनपुर) से देहरादून तक
(B) Himanchal Pradesh border to Kasauli / हिमांचल प्रदेश सीमा से कसौली तक
(C) Haryana border to Rishikesh / हरियाणा सीमा से ऋषिकेश तक
(D) Punjab border to Roorkee / पंजाब सीमा से रुड़की तक
80. From the following mining policy was announced in Uttarakhand on:
निम्न में से उत्तराखण्ड में खनन नीति घोषणा हुई थी:
(A) April 4, 2001 / 4 अप्रैल, 2001
(B) August 6, 2005 / 5 अगस्त, 2005
(C) September 8, 2007 / 8 सितम्बर, 2007
(D) None of the above / उपर्युक्त में से कोई नहीं
81. Atal Tunnel is built on which range of Himalayas?
अटल टनल (सुरंग) हिमालय की किस श्रृंखला पर बनी है?
(A) Northern Pir Panjal Series / उत्तरी पीर पंजाल श्रृंखला पर
(B) Eastern Pir Panjal Range / पूर्वी पीर पंजाल श्रृंखला पर
(C) Western Pir Panjal range / पश्चिमी पीर पंजाल श्रृंखला पर
(D) Southern Pir Panjal Series / दक्षिणी पीर पंजाल श्रृंखला पर
82. By which constitutional amendment the number of members of the Council of Ministers has been fixed at 15%?
किस संविधान संशोधन द्वारा मंत्री परिषद की सदस्य संख्या 15% निर्धारित की गई है ?
(A) 91st Amendment / 91वां संशोधन
(B) 92nd Amendment / 92वां संशोधन
(C) 89th Amendment / 89वां संशोधन
(D) 98th Amendment / 98वां संशोधन
83. When was the National Currency Symbol (₹) issued in India?
भारत में राष्ट्रीय मुद्रा का प्रतीक चिह्न (₹) कब जारी किया?
(A) 2010
(B) 2012
(C) 2013
(D) 2009
84. Which one of the following options is related to the features of the system of the Mughal administration?
निम्नलिखित में से कौन-सा विकल्प मुगल प्रशासन के मनसबदारी प्रथा की विशेषताओं से सम्बन्धित है?
(A) Jaat, Sawar / जात, सवार
(B) Barkat, Fanaa / बरकत, फना
(C) Namus, Din / नामुस, दिन
(D) Pehskas, Nazar / पेशकश, नजर
85. Under which Article of the Indian Constitution the Legislative Assembly is constituted?
विधान सभा का गठन भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत किया जाता है?
(A) Article-169 / अनुच्छेद-169
(B) Article 170 / अनुच्छेद-170
(C) Article-163 / अनुच्छेद-163
(D) Article-176 / अनुच्छेद-176
86. What will come in place or the question mark from the given alternatives:
दिये गए विकल्पों में से प्रश्न चिह्न के स्थान पर आयेगा :
(A) 12
(B) 8
(C) 15
(D) 13
87. Who is not included in the Zila Panchayat as an ex-officio member?
जिला पंचायत में कौन पदेन सदस्य के रूप में शामिल नहीं रहता है?
(A) Member of Lok Sabha / लोक सभा सदस्य
(B) Member of Rajya Sabha / राज्य सभा सदस्य
(C) Member of Legislative Assembly / विधान सभा सदस्य
(D) Member of State Finance / राज्य वित्त आयोग के सदस्य
88. Commission The highest peak of the Satpura range is:
सतपुड़ा श्रेणी की सबसे ऊँची चोटी है:
(A) Dhupgarh / धूपगढ़
(B) Amarkantak / अमरकंटक
(C) Jarga / जार्गा
(D) Dilwara / दिलवाड़ा
89. The chairman of the first Finance Commission was:
प्रथम वित्त आयोग के अध्यक्ष थे:
(A) A.K. Chanda / ए०के० चाँदा
(B) K. Sathanam / के० सथानाम
(C) K.C. Niyogi / के०सी० नियोगी
(D) Mahavir Tyagi / महावीर त्यागी
90. Under which Article of the Constitution of India the Prime Minister and other ministers of the Indian Union is appointed by the President?
भारतीय संघ के प्रधानमंत्री एवं अन्य मंत्रियों की भारत के संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत राष्ट्रपति द्वारा नियुक्त किया जाता है?
(A) Article-85 / अनुच्छेद-85
(B) Article-70 / अनुच्छेद-70
(C) Article-79 / अनुच्छेद-79
(D) Article-75 / अनुच्छेद-75
91. From which date the Federal Court started functioning in India?
भारत में किस दिनांक से फेडरल कोर्ट ने कार्य करना प्रारम्भ किया ?
(A) October 1. 1935 / 1 अक्टूबर, 1935
(B) December 24, 1945 / 24 दिसम्बर, 1945
(C) October 1, 1937 / 1 अक्टूबर, 1937
(D) 26 जनवरी, 1950 / January 26, 1950
92. In which of the following cave paintings, human figures are depicted dancing alone or in a group?
निम्न में से किस गुफा शैलचित्रों में मानव आकृतियों को अकेले या समूह में नृत्य करते हुए चित्रित किया गया है?
(A) Lakhu Udyar Cave / लखु उड्यार गुफा
(B) Lwethap Cave / ल्वेथाप गुफा
(C) Gwarkhya Cave / ग्वारख्या गुफा
(D) Hudley Cave / हुडली गुफा
93. Rifleman Gabar Singh Negi was awarded the Victoria Cross (posthumously) for which war?
राइफलमैन गबर सिंह नेगी को किस युद्ध के लिए विक्टोरिया क्रास (मरणोपरांत) प्रदान किया गया?
(A) La Basie / ला बेसी
(B) Neuve Chapelle / न्यूवे चैपल
(C) Kotkai (Waziristan) / कोटकाई (वजीरिस्तान)
(D) Festubert / फेस्टबर्ट
94. ‘Ubharte Sitare Karyakram’ is an initiative of which of the following?
उभरते सितारे कार्यक्रम’ निम्नलिखित में से किसकी पहल है?
(A) State Bank of India / भारतीय स्टेट बैंक
(B) Mudra Bank / मुद्रा बैंक
(C) Export-Import Bank of India / भारतीय निर्यात-आयात बैंक
(D) Small Industries Development Bank of India / भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक
95. The revenue received by the Indian government from taxes and other receipts is kept in the:
भारतीय सरकार द्वारा करों और अन्य प्राप्तियों से प्राप्त राजस्व रखा जाता है:
(A) Consolidated Fund of India / भारतीय संचित निधि में
(B) Contingency Fund of India / भारतीय आकस्मिक निधि में
(C) Indian public account / भारतीय सार्वजनिक खाता में
(D) Reserve Bank of India / भारतीय रिजर्व बैंक में
96. Which one of the following statements is correct?
नीचे दिये गए कथनों में से कौन-सा सही है?
(A) The fire Lok Sabha was constituted in 1948 / 1948 में पहली लोकसभा का गठन किया गया था
(B) The first Lok Sabha was constituted in 1947 / 1947 में पहली लोकसभा का गठन किया गया था
(C) The first Lok Sabha was constituted in 1952 / 1952 पहली लोकसभा का गठन किया गया था
(D) The first Lok Sabha was constituted in 1950 / 1950 पहली लोकसभा का गठन किया गया था
97. Sriharikota Space Center is located near which lake?
श्रीहरिकोटा स्पेस सेंटर किस झील के निकट स्थित है?
(A) Chiliki / चिलिका
(B) Pulicat / पुलिकट
(C) Vembanad / वेम्बनाद
(D) Kolar / कोलार
98. With reference to the educational institutions during the colonial rule in India, which of the following pairs is correctly matched:
भारत में औपनिवेशिक शासन के दौरान शैक्षणिक संस्थाओं के संदर्भ में निम्नलिखित युग्मों में से सही समेलित है।
Institute / सस्थान | Founder / संस्थापक |
1. Sanskrit College of Banaras / बनारस का संस्कृत कॉलेज | William Jones / विलियम जोस |
2. Calcutta-Madras / कलकत्ता-मद्रास | Warren Hastings / वॉरेन हेस्टिंग्स |
3. Fort William College / फोर्ट विलियम कॉलेज | Arthur Wellesley / आर्थर वेलेजली |
(A) 1 and 2 only / केवल 1 और 2
(B) 2 and 3 only / केवल 2 और 3
(C) 1 and 3 only / केवल 1 और 3
(D) Only3 / केवल 3
99. When and where was the first session of the Kumaon Parishad held?
कुमाऊँ परिषद का पहला अधिवेशन कब और कहाँ हुआ?
(A) Year 1918, Almora / वर्ष 1918, अल्मोड़ा
(B) Year 1917, Nainital / वर्ष 1917. नैनीताल
(C) Year 1917, Almora / वर्ष 1917. अल्मोड़ा
(D) Year 1918. Nainital / वर्ष 1918, नैनीताल
100. What will come in place of the question mark from the given alternatives:
दिये गए विकल्पों में से प्रश्न चिहन के स्थान पर आयेगा:
(A) 105
(B) 151
(C) 210
(D) 117